कानून-व्यवस्था कायम रखने के लिये सजग रहकर निष्पक्ष कार्यवाही करें

मुख्य सचिव श्री एस.आर. मोहन्ती ने कहा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संपत्ति विरूपण के अंतर्गत अनधिकृत बैनर हटाने तथा मिलावट रोकने के लिए सजग रहें एवं त्वरित, दृढ़ और निष्पक्ष कार्यवाही करें। श्री मोहन्ती मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा प्रदेश के संभागायुक्तों और जिला कलेक्टरों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्य सचिव ने कानून-व्यवस्था, संपत्ति-विरूपण, मिलावट के विरूद्ध अभियान तथा लंबित राजस्व प्रकरणों और उपार्जन व्यवस्था की समीक्षा की।